पैन कार्ड क्या है 



PAN Card का पूरा नाम Permanent Account Number होता है. ये एक unique पहचान पत्र है और इसे किसी भी तरह का financial transaction में बहुत जरुरी माना जाता है.

PAN Card में 10 digit का alphanumeric number मौजूद रहता है जो income tax department से मिलता है. PAN Card Income Tax Act,1961 के तहत भारत में laminated Card के रूप में बनता है जिसे income tax department Central Board for Direct Taxes(CBDT) की देख रेख में जारी करता है.

PAN Card अपने आमदनी से income tax का भुगतान देने के लिए बहुत जरुरी होता है.

PAN Card में जो नंबर मौजूद रहते हैं वो सभी प्रकार के प्रमुख financial transaction के लिए 

जरुरी होता है जैसे bank में खाता खोलने के लिए, taxable salary पाने के लिए, धन संपत्ति 

और गहने खरीदने अथवा बेचने के लिए इत्यादि इन सभी चीजो में PAN Card की जरुरत 

पड़ती है इसलिए इस Card में account holder की सभी details मौजूद रहती है.


नया पैन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज 

1. आधार कार्ड का फोटो कॉपी 

2. दो पासपोर्ट साइज़ फोटो

3. मैट्रिक का मार्कशीट का फोटो कॉपी  

                    या  

3. वोटर कार्ड का फोटो कॉपी

Pay Now 

सुधार  पैन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज 

1. आधार कार्ड का फोटो कॉपी 

2. दो पासपोर्ट साइज़ फोटो

3. मैट्रिक का मार्कशीट का फोटो कॉपी  

                    या  

3. वोटर कार्ड का फोटो कॉपी

4. पैन कार्ड का फोटो कॉपी

Pay Now