केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार गरीबों के इलाज के मुफ्त इलाज के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना चला  रही है। इस योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है, जिसके तहत लाभार्थी प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक की निश्शुल्क चिकित्सा सुविधा हासिल कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार 10 मार्च से अगले 15 दिनों 24 मार्च तक आयुष्मान पखवाड़ा आयोजित करने जा रही है, जिसके तहत निश्शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। योगी आदित्यनाथ सरकार उत्तर प्रदेश में सभी ग्राम पंचायतों में आयुष्मान कार्ड वितरण के लिए कैंप आयोजित करने जा रही है। इस दौरान योग्य लाभार्थी परिवार आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। 

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

1. आधार कार्ड (फोटो कॉपी)

2. राशन कार्ड (फोटो कॉपी)

3. मोबाइल नंबर