Monday, March 25, 2024


एयरटेल पेमेंट बैंक

एयरटेल रिटेल स्टोर नए पेमेंट बैंक के ब्रांच के तौर पर काम करेंगे। इनमें से हर स्टोर को फिगंरप्रिंट स्कैनर दिए गए हैं जिससे यूज़र रजिस्ट्रेशन कराकर खुद को वेरिफाई करा सकेंगे। एयरटेल के पेमेंट बैंक के बारे में 10 सामान्य बातें आप जान सकते हैं।


टेक्नोलॉजी हर गुजरते दिन के साथ लोगों की जिंदगी आसान बना रही है। पहले जहां बैंकों से पैसे निकालने के लिए लंबी लाइन लगानी होती थी। इसके बाद एटीएम का दौर आया। फिर UPI बेस्ड पेमेंट ने लोगों की राह आसान बना दी है। लेकिन अब एक नई टेक्नोलॉजी आ गई है, जिसमें UPI, क्रेडिट और डेबिट की जरूरत नहीं होगी। ग्राहकों को सिंपल अपना चेहरा दिखाना होगा और पेमेंट हो जाएगा। दरअसल यह सर्विस Airtel Payment Bank की तरफ से शुरू की गई है।

कैसे काम करेगी नई फेस रिकग्निशन पेमेंट सर्विस
इसके लिए आपको एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खुलवाना होगा। इसके बाद ग्राहक आधार नंबर और फेस दिखाकर पेमेंट कर पाएंगे। इसके लिए एयरटेल ने नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI के साथ साझेदारी की है। यह बैंक की आधार इनेबल्ड पेमेंट सर्विस है।