गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना
Guruji Student Credit Card Yojana : साक्षरता दर को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में झारखंड सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए एक योजना का संचालन किया जा रहा है जिसका नाम गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना है। इस योजना के तहत झारखंड सरकार द्वारा विद्यार्थियों को बहुत ही कम दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है।
झारखंड राज्य का रहने वाला प्रत्येक गरीब वर्ग का विद्यार्थी इस योजना में लाभ पा कर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकता है। झारखंड सरकार के इस योजना से झारखंड के रहने वाले सभी छात्र या छात्राएं जो दसवीं तथा 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण हो चुके हैं या फिर जो आईटीआई, डिप्लोमा जैसे कोर्स में पढ़ाई कर रहे हैं उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए सरकार की तरफ से बहुत ही कम ब्याज दर पर ऋण दिया जाएगा। आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना संबंधित सभी जानकारी के बारे में बताने वाले हैं तो आप पोस्ट में अंत तक बने रहें।
गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ एवं फायदे
- योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बहुत ही कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
- यदि विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अधिकतम 15 लख रुपए तक का ऋण सरकार से स्टूडेंट गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लेता है तो उसे वार्षिक 4% का साधारण ब्याज पर देना पड़ता है।
- वही विद्यार्थी अगर 4 लाख रुपए तक का ऋण लेता है तो उसे किसी भी प्रकार का मार्जिन मनी पे नहीं करना पड़ता है।
- योजना का लाभ पाने के लिए विद्यार्थी को किसी भी प्रकार के गारंटी की आवश्यकता भी नहीं पड़ता है।
- वही विद्यार्थी अगर योजना का लाभ लेकर किसी भी प्रकार का कोर्स कंप्लीट कर रहा है तो कोर्स खत्म होने के 1 साल के उपरांत वह ऋण का भुगतान कर सकता है।
- वही योजना के अंतर्गत कि विद्यार्थियों को गैर संस्थागत खर्चों जैसे मैस शुल्क, यात्रा आदि के लिए 30% का ऋण के उपयोग का भी प्रावधान किया गया है।
- राज्य सरकार के द्वारा मेधावी छात्रों के लिए प्रतिवर्ष 500 करोड रुपए का ऋण बजट निर्धारित किया गया है।
- इस योजना के तहत राज्य का प्रत्येक गरीब वर्ग का विद्यार्थी आसानी से लाभ ले सकता है।
- इसके अलावा इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को किसी भी प्रकार का प्रोसेसिंग फीस भी देना नहीं होता है।
- वही विद्यार्थी अगर समय से पहले ऋण का चुकता कर देता है तो उस स्थिति में उससे केवल 01% का ही इंटरेस्ट लिया जाता है।
- इस योजना के तहत ऋण प्राप्त करने के बाद विद्यार्थियों को 15 वर्ष का समय ऋण का भुगतान करने के लिए दिया जाता है।
- वही योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए किसी भी प्रकार के सिक्योरिटी की भी आवश्यकता नहीं पड़ता है।
- राज्य सरकार के द्वारा संचालित किया जा रहे हैं इस योजना का लाभ लेकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त कर आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन पाएंगे।
गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए पात्रता
यदि आप झारखंड राज्य के रहने वाले एक विद्यार्थी हैं जो किसी 10वीं या 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं और आप आगे की पढ़ाई के लिए गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत सरकार से ऋण प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ पात्रता को पूर्ण करना होगा जो इस तरह से है: