Monday, March 25, 2024


एयरटेल पेमेंट बैंक

एयरटेल रिटेल स्टोर नए पेमेंट बैंक के ब्रांच के तौर पर काम करेंगे। इनमें से हर स्टोर को फिगंरप्रिंट स्कैनर दिए गए हैं जिससे यूज़र रजिस्ट्रेशन कराकर खुद को वेरिफाई करा सकेंगे। एयरटेल के पेमेंट बैंक के बारे में 10 सामान्य बातें आप जान सकते हैं।


टेक्नोलॉजी हर गुजरते दिन के साथ लोगों की जिंदगी आसान बना रही है। पहले जहां बैंकों से पैसे निकालने के लिए लंबी लाइन लगानी होती थी। इसके बाद एटीएम का दौर आया। फिर UPI बेस्ड पेमेंट ने लोगों की राह आसान बना दी है। लेकिन अब एक नई टेक्नोलॉजी आ गई है, जिसमें UPI, क्रेडिट और डेबिट की जरूरत नहीं होगी। ग्राहकों को सिंपल अपना चेहरा दिखाना होगा और पेमेंट हो जाएगा। दरअसल यह सर्विस Airtel Payment Bank की तरफ से शुरू की गई है।

कैसे काम करेगी नई फेस रिकग्निशन पेमेंट सर्विस
इसके लिए आपको एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खुलवाना होगा। इसके बाद ग्राहक आधार नंबर और फेस दिखाकर पेमेंट कर पाएंगे। इसके लिए एयरटेल ने नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI के साथ साझेदारी की है। यह बैंक की आधार इनेबल्ड पेमेंट सर्विस है।

 


गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना

Guruji Student Credit Card Yojana : साक्षरता दर को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा  विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में झारखंड सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए एक योजना का संचालन किया जा रहा है जिसका नाम गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना है। इस योजना के तहत झारखंड सरकार द्वारा विद्यार्थियों को बहुत ही कम दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है।

झारखंड राज्य का रहने वाला प्रत्येक गरीब वर्ग का विद्यार्थी इस योजना में लाभ पा कर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकता है। झारखंड सरकार के इस योजना से झारखंड के रहने वाले सभी छात्र या छात्राएं जो दसवीं तथा 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण हो चुके हैं या फिर जो आईटीआई, डिप्लोमा जैसे कोर्स में पढ़ाई कर रहे हैं उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए सरकार की तरफ से बहुत ही कम ब्याज दर पर ऋण दिया जाएगा। आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना संबंधित सभी जानकारी के बारे में बताने वाले हैं तो आप पोस्ट में अंत तक बने रहें।


 

गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ एवं फायदे

  • योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बहुत ही कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
  • यदि विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अधिकतम 15 लख रुपए तक का ऋण सरकार से स्टूडेंट गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लेता है तो उसे वार्षिक 4% का साधारण ब्याज पर देना पड़ता है।
  • वही विद्यार्थी अगर 4 लाख रुपए तक का ऋण लेता है तो उसे किसी भी प्रकार का मार्जिन मनी पे नहीं करना पड़ता है।
  • योजना का लाभ पाने के लिए विद्यार्थी को किसी भी प्रकार के गारंटी की आवश्यकता भी नहीं पड़ता है।
  • वही विद्यार्थी अगर योजना का लाभ लेकर किसी भी प्रकार का कोर्स कंप्लीट कर रहा है तो कोर्स खत्म होने के 1 साल के उपरांत वह ऋण का भुगतान कर सकता है।
  • वही योजना के अंतर्गत कि विद्यार्थियों को गैर संस्थागत खर्चों जैसे मैस शुल्क, यात्रा आदि के लिए 30% का ऋण के उपयोग का भी प्रावधान किया गया है।
  • राज्य सरकार के द्वारा मेधावी छात्रों के लिए प्रतिवर्ष 500 करोड रुपए का ऋण बजट निर्धारित किया गया है।
  • इस योजना के तहत राज्य का प्रत्येक गरीब वर्ग का विद्यार्थी आसानी से लाभ ले सकता है।
  • इसके अलावा इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को किसी भी प्रकार का प्रोसेसिंग फीस भी देना नहीं होता है।
  • वही विद्यार्थी अगर समय से पहले ऋण का चुकता कर देता है तो उस स्थिति में उससे केवल 01% का ही इंटरेस्ट लिया जाता है।
  • इस योजना के तहत ऋण प्राप्त करने के बाद विद्यार्थियों को 15 वर्ष का समय ऋण का भुगतान करने के लिए दिया जाता है।
  • वही योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए किसी भी प्रकार के सिक्योरिटी की भी आवश्यकता नहीं पड़ता है।
  • राज्य सरकार के द्वारा संचालित किया जा रहे हैं इस योजना का लाभ लेकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त कर आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन पाएंगे।

गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए पात्रता 

यदि आप झारखंड राज्य के रहने वाले एक विद्यार्थी हैं जो किसी 10वीं या 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं और आप आगे की पढ़ाई के लिए गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत सरकार से ऋण प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ पात्रता को पूर्ण करना होगा जो इस तरह से है:

Monday, February 20, 2023

 


आयुष्मान कार्ड क्या है 

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार गरीबों के इलाज के मुफ्त इलाज के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना चला  रही है। इस योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है, जिसके तहत लाभार्थी प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक की निश्शुल्क चिकित्सा सुविधा हासिल कर सकते हैं।  जिसके तहत नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। इस दौरान योग्य लाभार्थी परिवार आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। 

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज


1. आधार कार्ड (फोटो कॉपी) 

2. राशन कार्ड नंबर (फोटो कॉपी) 

3. मोबाइल नंबर 

Official Website Click

Sunday, November 27, 2022

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना

Mukhyamantri Sukha Rahat Yojana: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्य सरकार सुखाड़ प्रभावित किसानों को लेकर काफी संवेदनशील हैं. किसानों के चेहरे पर मुस्कान आए, इसके लिए हम सभी को प्रयास करने होंगे. मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के लिए अब सीएससी को 40 रुपये नहीं देने होंगे. सरकार इसका भुगतान करेगी.

Official Website Official Website Click



























 

Saturday, March 6, 2021

ई-श्रम कार्ड


NDUW क्या है 

श्रम और रोजगार मंत्रालय असंगठित कामगारों का एक नेशनल डाटा बेस तैयार किया जा रहा है । प्रत्येक NDUW को एक पहचान पत्र जरी किया जायेगा जो एक विशिष्ट पहचान संख्या होगी । विशिष्ट पहचान संख्या 12 अंको की होगी लगभग आधार जैसे होगी 

ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

आधार कार्ड   

 बैंक पासबुक 

 मोबाइल नम्बर 

 नौमिनी का जन्मतिथि 

 मकान संख्या 

( निर्देश: आयु 16-59 वर्ष (02-11-1961 से 01-11-2005) के बीच होनी चाहिए )

 ई श्रम कार्ड आवेदन पत्र Download


    ई-श्रम कार्ड बनवाइए
    2 लाख रुपये का मुफ्त बीमा पाइये
    अपने घर की कामवाली बाई / नौकर, आपकी दुक़ान और आसपास के दुकानों में काम करने वाले नौकर/सेल्सगर्ल/सेल्सबॉय, रिक्शा चालक आदि सभी को इस दिवाली में 2 लाख रुपये के मुफ्त बीमा का गिफ्ट दीजिये

    कौन पात्र है 
    वे सभी व्यक्ति जिनकी उम्र 16 से 59 साल के बीच है 

    कौन पात्र नहीं है 
    जो इनकम टैक्स जमा करता है 
    जो CPS/NPS/EPFO/ESIC का सदस्य है 

    कैसे करें आवेदन 
    पंजीयन आपके आसपास के किसी भी चॉइस सेंटर / लोक सेवा केंद्र (LSK)/CSC/ पोस्ट ऑफिस  में हो सकता है।

    क्या फायदा होगा 
    - 2 लाख रुपये का मुफ्त बीमा
    - श्रम विभाग की सभी योजनाओं का लाभ जैसे बच्चों को छात्रवृत्ति, मुफ्त सायकल , मुफ्त सिलाई मशीन, अपने  काम के लिए  मुफ्त उपकरण आदि
    - भविष्य में राशन कार्ड को इससे लिंक किया जायेगा जिससे देश के किसी भी राशन दुक़ान से राशन मिल जायेगा  
    वास्तव में आपके आसपास दिखने वाले प्रत्येक कामगार का यह कार्ड बन सकता है।  विभिन्न प्रकार के मजदूरों / कामगारों का उदाहरण,  जिनका ई-श्रम कार्ड बन सकता है  निम्नानुसार हैं : -
    घर का नौकर - नौकरानी (काम वाली बाई), खाना बनाने वाली बाई (कुक), सफाई कर्मचारी, गार्ड,  रेजा, कुली, रिक्शा चालक, ठेला में किसी भी प्रकार का सामान बेचने वाला (वेंडर), चाट ठेला वाला, भेल वाला, चाय वाला, होटल के नौकर/वेटर, रिसेप्शनिस्ट, पूछताछ वाले क्लर्क, ऑपरेटर,   हर दुकान का नौकर / सेल्समैन / हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर बनाने वाला,  ब्यूटी पार्लर की वर्कर, नाई, मोची, दर्ज़ी ,बढ़ई , प्लम्बर, बिजली वाला (इलेक्ट्रीशियन), पोताई वाला (पेंटर), टाइल्स वाला, वेल्डिंग वाला, खेती वाले मज़दूर, नरेगा मज़दूर, ईंट भट्ठा के मज़दूर, पत्थर तोड़ने वाले, खदान मज़दूर, फाल्स सीलिंग वाला, मूर्ती बनाने वाले, मछुवारा, चरवाहा, डेयरी वाले, सभी पशुपालक, पेपर का हॉकर,  जोमैटो स्विगी के डिलीवरी बॉय, अमेज़न फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय  (कूरियर वाले), नर्स, वार्डबॉय, आया, मंदिर के पुजारी,  विभिन्न सरकारी ऑफिस के दैनिक वेतन भोगी, कलेक्टर रेट वाले कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिका, मितानिन, आशा वर्कर आदि आदि अर्थात सभी तरह के व्यक्ति का पंजीयन हो सकता है।   
     

    ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए यहाँ क्लिक करें 

    ई-श्रम कार्ड में सुधार करने के लिए यहाँ क्लिक करें